दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीरिया संकट : रूस, जर्मनी और फ्रांस से चर्चा करेंगे तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन - जर्मनी से चर्चा करेंगे तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन

उत्तर-पश्चिमी सीरिया की स्थिति पर चर्चा के लिए अगले महीने एर्दोआन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से मिलेंगे.

etv bharat
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 23, 2020, 7:25 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:25 AM IST

अंकारा : तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोआन ने शनिवार को घोषणा की कि वह उत्तर-पश्चिमी सीरिया की स्थिति पर चर्चा के लिए अगले महीने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से मिलेंगे.

एर्दोआन ने इजमिर प्रांत में जानकारी साझा करते हुए कहा, 'मैंने इदलिब पर पुतिन, मैक्रॉन और मर्केल के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. हम पांच मार्च को एक साथ मिलेंगे और इस विषय पर फिर से चर्चा करेंगे.'

इसे भी पढे़ं-नाटो प्रमुख ने अमेरिका और तालिबान के बीच समझौते की प्रशंसा की

एक रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के इदलिब प्रांत में तुर्की के एक सैनिक के मारे जाने के बाद एर्दोआन ने ये घोषणा की.

बता दें कि सीरिया में स्थिति भयावह है और रूसी समर्थित सीरियाई बलों और विद्रोहियों के बीच लड़ाई से लगभग एक लाख से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details