बैंकाक : थाईलैंड और मलेशिया ने एक क्रूज नोवेल को कोरोना वायरस की आशंका जताते हुए अपने बंदरगाह तक आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. क्रूज पर 2,000 लोग सवार हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
द बैंकॉक पोस्ट ने कोस्टा क्रूज संचालक के हवाले से बताया कि शुक्रवार को पहली बार कोस्टा फॉर्चून को फुकेत के लोकप्रिय थाई हॉलिडे आईलैंड से दूर कर दिया गया, जिसमें संदिग्ध वायरस के मामले नहीं थे.
कोस्टा क्रूज ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि थाई अधिकारियों ने 'इटली में पिछले 14 दिनों में पारगमन करने वाले इटलीवासियों पर प्रतिबंध लगाया है.'