दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

थाईलैंड, मलेशिया ने कोरोना के भय से क्रूज शिप का प्रवेश रोका - क्रूज नोवेल को कोरोना वायरस की आशंका

ताइवान, हांगकांग और जापान के बाद अब थाईलैंड और मलेशिया ने एक क्रूज नोवेल को कोरोना वायरस की आशंका जताते हुए अपने बंदरगाह तक आने पर प्रतिबंध लगा दिया है

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 8, 2020, 10:28 PM IST

बैंकाक : थाईलैंड और मलेशिया ने एक क्रूज नोवेल को कोरोना वायरस की आशंका जताते हुए अपने बंदरगाह तक आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. क्रूज पर 2,000 लोग सवार हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

द बैंकॉक पोस्ट ने कोस्टा क्रूज संचालक के हवाले से बताया कि शुक्रवार को पहली बार कोस्टा फॉर्चून को फुकेत के लोकप्रिय थाई हॉलिडे आईलैंड से दूर कर दिया गया, जिसमें संदिग्ध वायरस के मामले नहीं थे.

कोस्टा क्रूज ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि थाई अधिकारियों ने 'इटली में पिछले 14 दिनों में पारगमन करने वाले इटलीवासियों पर प्रतिबंध लगाया है.'

मलेशिया के एक अधिकारी के अनुसार जहाज में इटली के 64 नागरिक मौजूद हैं.

पढ़ें - कोरोना वायरस के फैले कहर से दुबई में होली समारोह रद

यह मामला उस समय सामने आया, जब मलेशियाई सरकार ने तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस से प्रभावित देश से आने वाले सभी क्रूज जहाजों पर प्रतिबंध लगा दिया.

इसी के साथ मलेशिया और थाईलैंड उन देशों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने क्रूज जहाजों को अपने बंदरगाहों में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, इनमें ताइवान, हांगकांग और जापान शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details