दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बिजली नदारद रहने से पूरा श्रीलंका अंधेरे में डूबा

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके केरावलपिटिया के बिजलीघर में तकनीकी खराबी के कारण देश भर की बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई थी. बिजली आपूर्ति ठप होने से कई इलाकों में जल आपूर्ति पर असर भी असर पड़ा.

Sri Lanka
अंधेरे में डूबा श्रीलंका

By

Published : Aug 18, 2020, 2:11 PM IST

श्रीलंका: राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके केरावलपिटिया के एक बिजलीघर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सोमवार को देश भर की बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई और देश अंधेरे में डूब गया. व्यवसाय और रोजमर्रा के कामों पर भी इसका असर पड़ा है.

बताया जा रह है कि, बिजली मंत्री डलास अलहापेरुमा देश भर में बिजली गुल हो जाने के बाद सोमवार दोपहर को एक घंटे के भीतर केरावलपिटिया बिजलीघर पहुंचे और तकनीशियनों के साथ रहे, जो बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश में लगे थे.

पढ़ें: मुंबई के बांद्रा इलाके में खाली इमारत का हिस्सा ढहा, बचाव कार्य जारी

जल आपूर्ति पर भी पड़ा असर
बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति ठप होने से कई इलाकों में जल आपूर्ति पर असर भी असर पड़ा, जिससे कोलंबो में सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.

2016 देशव्यापी बिजली आपूर्ति
सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) के अध्यक्ष विजिता हेरात के मुताबिक, रात 8.30 बजे तक, बिजली की 80 प्रतिशत आपूर्ति बहाल हो गई. इससे पहले, श्रीलंका को 2016 में देशव्यापी बिजली आपूर्ति में समस्या का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details