पेशावार : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KPK) में बुधवार को एक मुठभेड़ में सात पाकिस्तानी सैनिक और पांच आतंकवादी मारे गए हैं, सेना ने इसकी पुष्टि की है.
पाकिस्तान: KPK में मुठभेड़ में सात सैनिक, पांच आतंकवादियों की मौत - पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KPK) में बुधवार को एक मुठभेड़ में सात पाकिस्तानी सैनिक और पांच आतंकवादी मारे गए हैं.
![पाकिस्तान: KPK में मुठभेड़ में सात सैनिक, पांच आतंकवादियों की मौत पाकिस्तान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13075756-thumbnail-3x2-pak.jpg)
पाकिस्तान
खुफिया सूत्रों से पाक सेना को आंतकवादियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. जिसके आधार पर, सैनिकों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा (Pakistan-Afghanistan border) के पास दक्षिण वजीरिस्तान (South Waziristan) के कबायली जिले में तलाशी अभियान शुरू किया.
इस दौरान आंतकवादियों ने सेना जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें सात जवानों की मौत हो गई. वहीं, सेना जवानों ने छिपे हुए सभी पांच आतंकवादियों को मार गिराया.