दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रिटायरमेंट की सूचना देने पहुंचे जापानी सम्राट, जानें क्या है इसका राज - emperor akihito retirement

जापान के सम्राट अकिहितो ने शिंटो तीर्थ का दौरा किया, जहां उन्होंने अपने पूर्वजों को अपनी सेवानिवृत्ति की सूचना दी.

सम्राट अकिहितो (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 30, 2019, 2:28 PM IST

टोक्यो: जापान के सम्राट अकिहितो अपनी सेवानिवृत्ति की सूचना देने के लिए मंगलवार को शिंटो तीर्थ पहुंचे. यह अनुष्ठान जापान को उनके अपने शासनकाल के अंत और एक नए युग की आशा की याद दिलाता है.

सम्राट अकिहितो ने काशीकोदोकोरो के मुख्य तीर्थ में प्रवेश कर देवताओं को अपनी सेवानिवृत्ति की सूचना दी. इस दौरान अकिहितो एक पारंपरिक पोशाक पहने दिखाई दे रहे हैं.

शिंटो तीर्थ पहुंचे सम्राट अकिहितो

पढ़ें- इंडोनेशिया में बाढ़ से 29 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

अनुष्ठान से वापस आने के बाद सम्राट, महल में शाही परिवार के अन्य सदस्यों और शीर्ष सरकारी अधिकारियों के समक्ष अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करेंगे.

आपको बता दें कि शिंटो तीर्थ स्थल और उनके पूजा के स्थान काफी भव्य होते हैं. मान्यता है कि इन भव्य पूजा स्थलों पर देवता वास करते हैं, इसलिए लोग प्रवेश द्वार के माध्यम से अपनी प्रार्थनाएं करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details