दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमीरात ने पाकिस्तान से यात्री उड़ानों पर लगाई अस्थायी रोक

अमीरात विमानन कंपनी के विमान में 22 जून को हांगकांग की यात्रा करने वाले 30 पाकिस्तानी नागरिकों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद कंपनी ने तीन जुलाई तक के लिए पाकिस्तान से अपनी सभी यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी है. पढ़ें पूरी खबर...

अमीरात
अमीरात

By

Published : Jun 25, 2020, 6:40 PM IST

इस्लामाबाद : अमीरात विमानन कंपनी के विमान में 22 जून को हांगकांग की यात्रा करने वाले 30 पाकिस्तानी नागरिकों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद कंपनी ने तीन जुलाई तक के लिए पाकिस्तान से अपनी सभी यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी है.

स्थानीय अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार संक्रमित पाए गए कुछ यात्रियों में लक्षण थे और कुछ में नहीं थे. हांगकांग के स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार तीन लोगों को छोड़कर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अमीरात के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, 'हमारी उड़ान में यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों में हांगकांग में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद, अमीरात ने पाकिस्तान से यात्री सेवाओं पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का निर्णय लिया है. हम विभिन्न अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और पाकिस्तान से सेवाएं बहाल करने से पहले हम सभी पक्षों को संतुष्ट करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.'

अफगानिस्तान में हुए हवाई हमले में 25 तालिबानी आतंकवादी मारे गए

प्रवक्ता ने कहा कि चालक दल के सदस्यों और ग्राहकों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा अमीरात के लिए सर्वोपरि है.

कंपनी ने कहा कि पाकिस्तान में उनकी मालवाहक विमान सेवा और लोगों को वापस लाने का काम जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details