तोक्यो : जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पत्नी गुरुवार को सोशल मीडिया पर चर्चा में रहीं. दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने उन्होंने लगभग 50 लोगों के साथ एक तीर्थस्थल का दौरा किया था. इससे सार्वजनिक रूप से लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के मद्देनजर गुरुवार को आपातकाल की व्यवस्था पूरे देश में लागू करने की घोषणा की.
आबे ने पहले तोक्यो समेत सात क्षेत्रों में एक महीने के लिए आपातकाल की घोषणा की थी, जहां हाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई थी जिससे आपात चिकित्सा सेवा के धराशायी होने का खतरा उत्पन्न हो गया था.
कोविड-19 पर चर्चा के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की विशेष बैठक में आबे ने कहा, 'इलाके जहां पर आपातकाल के प्रावधान लागू किए जाने हैं उसका विस्तार सात प्रांतों से बढ़ाकर सभी में किया जा रहा है.'
उन्होंने कहा कि आपातकालीन व्यवस्था छह मई तक लागू रहेगी.
उल्लेखनीय है कि आठ अप्रैल को शुरुआती आपाकालीन व्यवस्था लागू होने के बाद कई क्षेत्रीय गवर्नर ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले और चिकित्सा सेवा पर बोझ को देखते हुए इनका विस्तार अपने-अपने क्षेत्रों में करने की मांग की थी.