टोक्यो : जापान ने कोरोना वायरस के प्रसार पर रोकथाम के लिए आपात स्थिति की घोषणा की है. हालांकि पहले दिन जनजीवन सामान्य रहा और ट्रेनों में मास्क पहने लोगों की भीड़ दिखी. प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने रेस्तरां में कामकाज के समय में कटौती करने और लोगों से घर से काम करने की अपनी अपील दोहराई.
सुगा ने पत्रकारों से कहा कि हम लोग इसे बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. लोगों के सहयोग से हमें हर कीमत पर इस मुश्किल स्थिति से निकलना होगा. जापान में कोरोना के चलते आपात स्थिति शुक्रवार से लागू हो गई और सात फरवरी तक जारी रहेगी. इसके तहत रेस्तरां और बार को रात आठ बजे बंद करने की बात कही गई है. साथ ही लोगों से कहा गया है कि वे घरों में रहें और भीड़ में नहीं जाएं. यह टोक्यो और उसके पास के इलाकों सैतामा, चीबा और कानागावा में लागू रहेगा.