इस्लामाबाद : उत्तरी पाकिस्तान में गिलगित और बाल्टिस्तान के लोगों ने कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे विधानसभा चुनावों में हिस्सा लिया. इस दौरान कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये लोग मास्क लगाए और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते दिखे. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गिलगित-बाल्टिस्तान प्रांत के 24 में से 8 क्षेत्रों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी आगे चल रही है. वहीं, भारत ने गिलगित और बाल्टिस्तान में चुनाव कराने के फैसले को लेकर पाकिस्तान की निंदा की है. भारत ने निंदा करते हुए कहा कि सैन्य कब्जे वाले क्षेत्र की स्थिति को बदलने के लिये की गई किसी भी कार्रवाई का कोई कानूनी आधार नहीं है.
पीटीआई चल रही आगे
सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) गिलगित और बाल्टिस्तान में विधानसभा की 23 सीटों पर हुए मतदान के शुरुआती चरणों में आगे चल रही है. वहीं, एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अनाधिकृत परिणामों के हवाले से बताया कि पीटीआई यहां 7 सीटो के साथ आगे चल रही है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि चार महिलाएं समेत कुल 330 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव
गिलगित और बाल्टिस्तान में चुनाव सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बता दें, वोटों की गिनती शुरू हो गई है और पूरे परिणाम कल तक आने की संभावना है. इससे पहले मतदान अधिकारियों ने कहा था कि मतदान केंद्रों के अंदर मौजूद मतदाताओं को मतदान का समय समाप्त होने के बावजूद वोट डालने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 24 सीटों पर चुनाव होना था लेकिन एक सीट पर मतदान स्थगित होने के चलते अब 23 सीटों पर चुनाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि इन सीटों पर चार महिलाओं समेत कुल 330 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
चुनाव में लगाया धांधली का आरोप
'डॉन' अखबार ने खबर दी है कि चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के महासचिव नैयर बुखारी ने सत्तारूढ़ पीटीआई के उम्मीदवारों को अयोग्य ठहराने की मांग की है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि चुनाव के दौरान विकास परियोजनाओं की घोषणा करना स्पष्ट रूप से धांधली का संकेत है. खबर में बताया गया कि विदेश मंत्री और पीटीआई के वरिष्ठ नेता शाह महमूद कुरैशी ने चुनावों में धांधली के आरोपों से इंकार किया है.
भारत ने जताया विरोध