दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल : सरकारी कार्यालय में बम धमाका, आठ लोग घायल - nepal bomb blast

नेपाल के लाहान जिले के सिराहा में सरकारी कार्यालय में बम धमाके की सूचना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बम धमाके में कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं.

बम धमाका
बम धमाका

By

Published : Mar 14, 2021, 9:58 PM IST

काठमांडू : दक्षिण-पूर्वी नेपाल के लाहान जिले के सिराहा में रविवार को खचाखच भरे सरकारी कार्यालय में 'प्रेशर कुकर बम' फटने से कम से कम आठ लोग घायल हो गए. मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है.

'द काठमांडू पोस्ट' समाचार पत्र ने सहायक मुख्य जिला अधिकारी कृष्ण कुमार निरौला के हवाले से कहा कि बम भूमि राजस्व कार्यालय के प्रथम तल पर फटा. समाचार पत्र के अनुसार, धमाके में कम से कम आठ कर्मचारी घायल हो गए, जिसमें पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं.

डीएसपी तपन दहल ने कहा, 'गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का लाहान के सप्तऋषि अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य घायलों के लाहान अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

'माय रिपब्लिका' समाचार पत्र के अनुसार, जय कृष्ण गोइत की अगुआई वाले सशस्त्र संगठन जनतांत्रिक तराई मुक्ति मोर्चा (क्रांतिकारी) ने धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठन के अभियान का हिस्सा है.

घटना के कुछ घंटे बाद जारी एक बयान में संगठन ने कहा, 'हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर प्रेशर कुकर में बम लगाया था.'

बयान में कहा गया है कि अगर भ्रष्टाचार चलता रहा तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी और नेपाल सरकार तथा प्रांतीय सरकार इसके लिये जिम्मेदार होंगी.

पढ़ें- अमेरिका : शिकागो में पार्टी के दौरान गोलीबारी, दो लोगों की मौत, कई घायल

जनतांत्रिक तराई मुक्ति मोर्चा भारत की सीमा से लगे मैदानी तराई इलाकों के लोगों को वृहद राजनीतिक और आर्थिक अधिकार देने की मांग करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details