दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल में आठ भारतीयों की मौत के मामले की जांच के लिए कमेटी का हुआ गठन

केरल से नेपाल घूमने गए आठ पर्यटकों की वहां के एक रिजॉर्ट में मौत हो गई. जांच में पता चला कि बंद कमरे के अंदर गैस हीटर जलाया गया, जिसके चलते गैस रिसाव की वजह से इन आठों की मौत हो गई.

eight-indians-die-after-falling-ill-at-nepal-resort
नेपाल के रिजॉर्ट में आठ भारतीयों की मौत

By

Published : Jan 21, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:57 PM IST

काठमांडू : नेपाल में आठ भारतीय पर्यटकों की मौत का मामला सामने आया है. नेपाल पुलिस ने इन सभी आठों पर्यटकों की मौत की पुष्टि की है. इसके साथ ही सरकार ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है.

पुलिस अधिकारी होविन्दर बोगती ने कहा कि हेलीकॉप्टरों के जरिए पर्यटकों को राजधानी ले जाया गया, लेकिन काठमांडू के अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

नेपाल में आठ भारतीयों की मौत पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि इन पर्यटकों का समूह कुल 15 लोगों का था, जिन्होंने केरल से नेपाल की यात्रा की थी.

पढ़ें : पाकिस्तान मूल की दो ब्रिटिश लड़कियों की मौत, ऑनर किलिंग का संदेह

आपको बता दें दमन का यह रिजॉर्ट पहाड़ के दृश्यों और सर्दियों के दौरान बर्फबारी के लिए लोकप्रिय है. यह काठमांडू से लगभग 56 किलोमीटर (35 मील) पश्चिम में है.

यह रिजॉर्ट पूरी तरह से बुक था, जिस कारण आठों पर्यटक एक ही कमरे में रुके हुए थे.

अधिकारी ने जानकारी दी कि समूह ने कथिर तौर पर बंद कमरे के अंदर गैस का हीटर जलाया. उस दौरान खिड़कियां और दरवाजे बंद थे.

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details