दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मलाला का हमलावर जेल से फरार, विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना - ehsan escapes from pak jail

मलाला पर हमले के जिम्मेदार और टीटीपी के पूर्व प्रवक्ता के जेल से फरार होने के बाद विपक्ष ने पाक सरकार पर जमकर निशाना साधा है और इमरान सरकार की अक्षमता पर भी सवाल उठाया है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Feb 7, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 1:10 PM IST

इस्लामाबाद : एहसान-उल्ला-एहसान के पूर्व प्रवक्ता तहरीक-ए- तालिबान पाकिस्तान जेल से फरार होने के बाद विपक्ष ने पाक सरकार पर निशाना साधा है. विपक्ष नेता और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के महासचिव फारतुल्लाह बाबर ने सरकार की जमकर खिंचाई की.

फारतुल्ला ने ट्वीट किया कि रिपोर्ट में कहा गया है कि टीटीपी के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान हिरासत से भाग गए. यह दो तरीके संभव हो सकता है.

एक शिकायत या सरासर अक्षमता. एपीएस बच्चों के नरसंहार के बारे में क्या? जेलिंग एचआर रक्षक और आत्म-कबूल आतंकवादियों को मुक्त करना है. इसे बताए.

पाक विपक्ष नेता का बयान.

बता दें एहसान-उल्ला-एहसान पाकिस्तान में 2012 में मलाला यूसुफजई पर हमले और 2014 में पेशावर में सैन्य स्कूल में जानलेवा हमले का जिम्मेदार टीटीपी का पूर्व प्रवक्ता है.

सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को साझा ऑडियो क्लिप में एहसान ने कहा कि वह 11 जनवरी को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों की जेल से भाग गया है. उसने दावा किया पाकिस्तानी सेना 2017 में आत्मसमर्पण के दौरान उससे किए गए वादे निभाने में नाकाम रही.

क्लिप में वह यह कहता सुनाई दे रहा है, 'अल्लाह की मदद से, मैं एक जनवरी 2020 को सुरक्षा बलों की जेल से भागने में कामयाब रहा. '

पढ़े :मलाला पर हमले का जिम्मेदार जेल से भागा

अगर यह क्लिप विश्वसनीय निकली तो यह तालिबान के खात्मे के लिये अभियान चला रहे पाकिस्तान के लिये बड़ा झटका साबित होगा. एहसान ने अपना मौजूदा ठिकाना बताए बिना कहा कि वह आने वाले दिनों में जेल में बीते अपने दिनों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएगा.

Last Updated : Feb 29, 2020, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details