इस्लामाबाद : एहसान-उल्ला-एहसान के पूर्व प्रवक्ता तहरीक-ए- तालिबान पाकिस्तान जेल से फरार होने के बाद विपक्ष ने पाक सरकार पर निशाना साधा है. विपक्ष नेता और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के महासचिव फारतुल्लाह बाबर ने सरकार की जमकर खिंचाई की.
फारतुल्ला ने ट्वीट किया कि रिपोर्ट में कहा गया है कि टीटीपी के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान हिरासत से भाग गए. यह दो तरीके संभव हो सकता है.
एक शिकायत या सरासर अक्षमता. एपीएस बच्चों के नरसंहार के बारे में क्या? जेलिंग एचआर रक्षक और आत्म-कबूल आतंकवादियों को मुक्त करना है. इसे बताए.
बता दें एहसान-उल्ला-एहसान पाकिस्तान में 2012 में मलाला यूसुफजई पर हमले और 2014 में पेशावर में सैन्य स्कूल में जानलेवा हमले का जिम्मेदार टीटीपी का पूर्व प्रवक्ता है.