तेहरान : ईरान की राजधानी के पास स्थित एक तेल रिफाइनरी (Oil Refinery) में बुधवार को लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी प्रयास कर रहे हैं. तेहरान (Tehran) के दक्षिणी हिस्से में स्थित सरकारी तोंदगूयान पेट्रोकेमिकल (Tondguyan Petrochemical Company) कंपनी में बुधवार की रात आग लगी थी.
तेल मंत्रालय की शना समाचार एजेंसी ने बताया कि रिफाइनरी के दो वेस्ट टैंक (कचरा रखने वाला टैंक) में रिसाव के कारण आग लगी. शुरुआत में अधिकारियों ने आशंका जतायी थी कि आग लगने से रिफाइनरी के तरल पेट्रोलियम गैस पाइपलाइन (Petroliam Gas Pipeline) प्रभावित हुआ है.
ईरान के तेल मंत्री (Oil Minister Of Iran) बिजन जांगनेह (Bijan Zangeneh) रात को ही मौके पर पहुंचे थे. उधर, आपूर्ति बाधित नहीं होने के सरकार के आश्वासन के बावजूद बृहस्पतिवार (इस्लामी सप्ताहांत, बृहस्पतिवार, शुक्रवार) सुबह से ही लोग गैसोलिन के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े दिखे.