जकार्ता : इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के तट पर मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप गहरे समुद्र में आया. हालांकि इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई और इसका केंद्र मध्य जावा प्रांत के तटीय शहर बटांग के उत्तर में लगभग 94 किलोमीटर (58 मील) की दूरी पर था.
इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान, क्लाइमेटोलॉजी और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप 6.1 तीव्रता का था और उससे सुनामी शुरू होने की संभावना नहीं थी.
पढ़ें-नेपाल में छह घंटे के भीतर दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र 528 किलोमीटर की गहराई में था. इसी वजह से लोगों को हल्के झटके महसूस हुए. इंडोनेशिया में भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट का खतरा बना रहता है. 2004 में हिंद महासागर में आए तेज भूकंप एवं सुनामी से कई देशों के 2,30,000 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर इंडोनेशिया के थे.