यिलान काउंटी: पूर्वोत्तर ताइवान में गुरुवार तड़के 6.0 तीव्रता के भूकंप के कारण तेज झटके महसूस किये गए. भूकंप मानिटरींग ब्यूरो ने कहा कि भूकंप गुरुवार सुबह 5:28 बजे प्रशांत महासागर में यिलान शहर से लगभग 36 किलोमीटर (22 मील) दक्षिण-पूर्व में आया था.
भूकंप का केंद्र समुद्र तल से लगभग 22.5 किलोमीटर (14 मील) नीचे था. किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं मिली है.
ताइवान 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है जहां साल भर में कई बार भूकंप के झटके आते रहते हैं. गौरतलब है कि 1999 के भूकंप में 2,300 से अधिक लोग मारे गए थे. यह क्षेत्र अक्सर टाइफून से भी प्रभावित रहता है.
रिंग ऑफ फायर (जिसे रिम ऑफ फायर या सर्कम-पेसिफिक बेल्ट के रूप में भी जाना जाता है) एक घोड़े की नाल के आकार में 40,000 किमी का क्षेत्र प्रशांत महासागर के बेसिन का एक प्रमुख क्षेत्र है, जहां साल में कई भूकंप आते हैं और ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं.