मनीला : दक्षिणी फिलीपीन के मिनदनाओ द्वीप पर रविवार को 6.9 तीव्रता का बेहद तेज भूकंप आया. भूवैज्ञानिकों ने बताया कि यह भूकंप उसी क्षेत्र में आया है, जहां अक्टूबर में भूकंप के कई घातक झटके महसूस किए गए थे.
दक्षिणी फिलीपीन में 6.9 तीव्रता का भूकंप, किसी नुकसान की सूचना नहीं
दक्षिणी फिलीपीन 6.9 तीव्रता के भूकंप से दहल गया है. 6.9 की तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके उसी क्षेत्र में महसूस किए गए जहां अक्टूबर में भी भूकंप आया था. पढ़ें विस्तार से...
दक्षिणी फिलीपीन में 6.9 तीव्रता का भूकंप
भूकंप का केंद्र दवाओ के अच्छी खासी आबादी वाले क्षेत्र में था लेकिन अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा है कि इससे किसी तरह के नुकसान और किसी के हताहत होने की आशंका कम है.
यूएसजीएस ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है.
Last Updated : Dec 15, 2019, 3:15 PM IST