ग्रीस और तुर्की में भूकंप के तेज झटके, 26 की मौत, 800 से अधिक घायल - तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके
तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 7.0 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप से कई इमारतें ढह गईं हैं. भूकंप से अबतक 26 लोगों की मौत हो गई है और 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
quake jolts turkey
By
Published : Oct 30, 2020, 7:26 PM IST
|
Updated : Oct 31, 2020, 3:41 PM IST
इस्तांबुल : तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 7.0 मापी गई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक भूकंप से कई इमारते ढह गईं हैं. भूकंप से अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है और 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
एजियन सागर में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप ने तुर्की और यूनान को हिलाकर रख दिया. तुर्की के गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिमी इजमिर प्रांत में छह इमारतें जमींदोज हो गईं हैं.
ग्रीस और तुर्की में तेज भूकंप के झट
तुर्की के आपदा एवं आपात प्रबंधन विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था. भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई है.
यूरोपीय- मूध्यसागर भूकंप विज्ञान केन्द्र ने कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केन्द्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था.
तुर्की की मीडिया में मध्य इजमिर में बहुमंजिला इमारत का मलबा दिखाया गया है. इसके अलावा बचावकर्मी भी तैनात दिखाई दे रहे हैं. मध्य इजमिर में कई जगह धुंआ उठने की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
ग्रीस और तुर्की में तेज भूकंप के झटके
इजमिर के गर्वनर ने कहा है कि हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली.
तुर्की की मीडिया ने कहा है कि भूकंप एजियन और मरमरा दोनों क्षेत्रों में महसूस किया गया है, जहां इस्तांबुल स्थित है. इस्तांबुल के गर्वनर ने कहा कि नुकसान के बारे में कोई खबर नहीं मिली है.
तुर्की में तेज भूकंप के झटके
अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 थी.
भूंकप के झटके पूर्वी यूनान के प्रायद्वीपों में भी महसूस किये गए. इसके अलावा राजधानी एथेंस में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये.
यूनान की मीडिया ने कहा कि भूकंप के दौरान सामोस और अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागे . इसके अलावा चट्टान गिरने की खबर भी मिली है.
तुर्की में कब-कब आए भूकंप
तारीख
स्थान
तीव्रता
कितने लोग मारे गए
26 दिसंबर 1939
एरजिनकन
7.8
32,700 लोग मारे गए
20 दिसंबर, 1942
एरबा निकसार क्षेत्र
7.3
1100 लोग मारे गए, 5000 भवनों का विनाश
26 नवंबर, 1943
लादिक वेजिक्कोप्रू क्षेत्र
7.6
4000 लोग मारे गए, तीन चौथाई मकान टूटे
01 फरवरी, 1944
उत्तरी अनाटोलियन फॉल्ट जोन (बोलू थ्रू गेरेड टू कुरसुनलू)
7.4
2790 मारे गए, 50 हजार भवनों का विनाश
31 मई, 1946
उसट्रुकन
5.9
1300 मारे गए
18 मार्च, 1953
कान-येनिस-गोनेल क्षेत्र
7.3
1070 मारे गए
19 अगस्त, 1966
साउथईस्टर्न टाउन ऑप वार्टो
6.8
2529 मारे गए
28 मार्च, 1970
गेडिज (प. अनाटोलिया)
6.9
1086 लोग मारे गए, 3000 घायल
22 मई, 1971
अंकारा
6.9
1000 से अधिक मारे गए, बिंगोल के 90 फीसदी ढांचे तबाह