थाईलैंड/म्यामांर: थाईलैंड और म्यांमार के उत्तरी इलाके में गुरुवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि 5.5 तीव्रता का भूकंप म्यांमार के मांडले के उत्तर में श्वेबो से लगभग 46 किलोमीटर (28 मील) उत्तर-पूर्व में आया. इसका केंद्र धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में था.
यूएसजीएस ने कहा कि तेज भूकंप के कारण कुछ देर तक धरती कांपती रही. कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है लेकिन ऐसा अनुमान है कि इमारतों को नुकसान नहीं हुआ होगा.