दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलीपींस में भूकंप के झटके, तीव्रता 7.3

दक्षिणी फिलीपींस के दावो ओरिएंटल प्रांत में भूकंप के झटके मसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.3 दर्ज की गई. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Aug 12, 2021, 5:33 PM IST

earthquake
earthquake

मनीला : गुरुवार को दक्षिणी फिलीपींस के दावो ओरिएंटल प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार तड़के 1.46 बजे, गवर्नर जेनेरोसो शहर से लगभग 67 किमी दक्षिण-पूर्व में आया जिसकी गहराई 69 किमी थी.

एजेंसी ने कहा कि भूकंप, जो मूल रूप से विवर्तनिक था, बाद के झटकों को ट्रिगर कर सकता है और नुकसान पहुंचा सकता है.

संस्थान ने कहा कि भूकंप मिंडानाओ द्वीप पर दक्षिण कोटाबाटो प्रांत के साथ-साथ लेयते प्रांत में भी महसूस किया गया.

इस बीच, इंडोनेशिया में उत्तरी सुलावेसी प्रांत के तलौद जिले के रूप में भी बड़े पैमाने पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई.

मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के प्रभारी अधिकारी प्रियो बुडी ने सिन्हुआ को बताया कि जिले में आईवी एमएमआई (संशोधित मर्कल्ली इंटेंसिटी) पर झटके महसूस किए गए.

पढ़ें :-अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में आया 5.6 तीव्रता का भूकंप

अधिकारी ने बताया कि झटके केपुलुआन संगिहे जिले के दूसरे से तीसरे एमएमआई और प्रांत के बिटुंग शहर में भी महसूस किए गए.

उनके अनुसार, एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की क्योंकि झटके संभावित रूप से विशाल लहरों को ट्रिगर नहीं करते है.

जिले के निवासी हाबेल सालोम्बे ने बताया कि तलौद जिले में भूकंप के झटके से कई लोग अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details