दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलीपींस में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.7 रही तीव्रता - दवाओ ओरिएंटल प्रांत में भूकंप

फिलीपींस (Philippines) के दवाओ ओरिएंटल प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई.

earthquake
फिलीपींस में भूकंप

By

Published : Feb 8, 2021, 3:34 PM IST

मनीला :फिलीपींस के दवाओ ओरिएंटल प्रांत में सोमवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप का झटका लगा. समाचार रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने कहा, सुबह आठ बजे आए भूकंप का केंद्र प्रांत के गवर्नर जेनेरोसा शहर से 211 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 44 किमी की गहराई में था.

संस्थान ने कहा इस भूकंप के बाद फिर से झटके लगने और नुकसार होने की आशंका नहीं है. इससे पहले रविवार को रिक्टर पैमाने पर 6.3 की तीव्रता का भूकंप आया था. ये भूकंप दवाओ डेल सुर प्रांत में आया था.

पढ़ें :उत्तराखंड में जरूरत पड़ने पर बचाव एवं राहत कार्यों में मदद देंगे : संरा महासचिव

संस्थान ने कहा था कि इस भूकंप के बाद और झटके लगेंगे, जिनसे नुकसान भी हो सकता है.

बता दें कि फिलीपींस पैसिफिक रिंग ऑफ फायर के पास स्थित है, जिसके कारण यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details