दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

7.2 तीव्रता की भूकंप के झटकों से कांपा पापुआ न्यू गिनी - intensity 7.2 earthquake

पापुआ न्यू गिनी में 7.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल, अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 7, 2019, 2:15 PM IST

पोर्ट मोरेस्बी: पापुआ न्यू गिनी में 7.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र काफी गहराई में था. इस वजह से किसी गंभीर जान-ओ-माल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है.

घटना से संबंधित जारी सूचना.

इस हादसे के संबंध में अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र बुलोलो शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर जमीन से 127 किलोमीटर नीचे था. अंतरराष्ट्रीय समयनुसार यह सोमवार को रात नौ बजकर 15 मिनट पर आया. इसके झटके 250 किलोमीटर दूर स्थित राजधानी पोर्ट मोरेस्बी तक महसूस किए गए.

पढ़ें:चक्रवाती तूफान फानी से निपटने के लिए UN ने भारत की तारीफ की

वहीं अधिकारियों ने बताया कि बड़े नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है और भूकंप की गहराई की वजह से सुनामी का खतरा भी नहीं है.

बुलोलो पुलिस थाने के कमांडर निरीक्षक लियो केकस ने बताया कि हमें अब तक गंभीर नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि हम अब भी स्थिति को देख रहे हैं.

पढ़ें:इंडोनेशिया में बाढ़ से 29 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

भूकंप के केंद्र से 100 किलोमीटर दूर स्थित ले इलाके के निवासियों ने बताया कि भूकंप की वजह से घरों का सामान हिलने लगा और कुछ इलाकों में बिजली भी गुल हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details