जकार्ता: इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के तटीय इलाकों में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप के झटके पड़ोसी देश मलेशिया और सिंगापुर के भी लोगों ने महसूस किए. भूकंप के कारण इमारतों को नुकसान पहुंचने और कई लोगों के घायल होने की सूचना है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र पश्चिम सुमात्रा प्रांत के पहाड़ी शहर बुकिटिंग्गी के उत्तर-पश्चिम में 66 किलोमीटर दूर और 12 किलोमीटर की गहराई पर था.
इंडोनेशिया की मौसम एवं जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी की प्रमुख द्विकोरिता कर्णावती ने कहा कि भूकंप के कारण सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन भूकंप के और झटके आने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान पश्चिमी सुमात्रा प्रांत की राजधानी पडांग में लोगों को सड़कों पर घबरा कर भागते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कुआलालम्पुर में गगनचुंबी इमारतों के कुछ सेकंड तक हिलने के बाद निवासी सड़कों पर इकट्ठा हो गए. चश्मदीदों ने अपने दरवाजे और कुर्सियों सहित दीवारों पर लगी तस्वीरों और पेंटिंग्स को भी हिलते हुए देखा.