दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिणी फिलीपीन में भूकंप आने से 51 लोग घायल, घर से भाग कर लोगों ने बचाई जान - earth quake

दक्षिणी फिलीपीन में भूकंप आने के कारण 51 लोग घायल हो गए हैं. भूकंप से इलाके की कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 13, 2019, 4:26 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 5:43 PM IST

मनीला: दक्षिणी फिलीपीन में भूकंप से शनिवार को 51 लोग घायल हो गए और इससे कई इमारतें, गिरजाघर और अन्य भवन क्षतिग्रस्त हो गए.

भूकंप पूर्वोत्तर मिन्दानाओ द्वीप तट पर सुबह चार बजकर 42 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई और अमेरिकी भूगर्भ सेवा के मुताबिक यह 11.8 किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था. इसके बाद कम तीव्रता के तीन और झटके महसूस किए गए.

पुलिस प्रमुख लेफ्टिनेंट विल्सन उनिट ने बताया कि मैड्रिड शहर के पुलिस थाने के अधिकारी भूकंप आने पर मेजों के नीचे छिप गए.

पढ़ें- हवाई के तीन हजार एकड़ में लगी भीषण आग, खाली कराए गए रिहायशी इलाके

उन्होंने कहा, ‘हमने लोगों को घरों से भागते हुए देखा. कई मकान मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुए.' उन्होंने कहा कि मैड्रिड जिला अस्पताल में मरीजों को कुछ समय के लिए बाहर निकाला गया था.

उन्होंने बताया कि मैड्रिड के एक पुराने कार पार्क की छत ढह गई, जिससे शहर के दो फायर ट्रकों और तीन कारों को मामूली नुकसान पहुंचा.

गौरतलब है कि फिलीपींस पैसिफिक 'रिंग ऑफ फायर' का एक हिस्सा है. जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं

बता दें कि देश का सबसे ताजा भूकंप अप्रैल में आया था जब राजधानी मनीला के उत्तर में एक क्षेत्र में 6.3 तीव्रता के झटके में कम से कम 11 लोग मारे गए थे और एक सुपरमार्केट गिर गया था.

Last Updated : Jul 13, 2019, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details