नई दिल्ली : पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम लाहौर सहित भारत के दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (European-Mediterranean Seismological Centre or EMSC) ने बताया है कि भूकंप का केंद्र लाहौर के 173 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था. भूकंप में 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हैं.
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सड़कों पर बड़ी-बड़ी दरारें दिख रही हैं. इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पाक के मौसम विभाग के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है.
भूकंप का केंद्र पंजाब प्रांत के पहाड़ों के शहर झेलम के पास 10 किलोमीटर अंदर स्थित रहा. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र पीओके में न्यू मीरपुर के निकट स्थित था.
पाक के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है. भूकंप के झटके काफी तेज थे, और लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए.
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में भूकंप के झटके जोरदार तरीके से आठ से 10 सेकंड तक महसूस किए गए.
पाक की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक PoK में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं. महिलाओं और बच्चों को मीरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस इलाके में एक मस्जिद के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है. टीवी चैनलों पर मीरपुर में कई गाड़ियों के पलटने और सड़कों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की वीडियो दिखाई गई है. टीवी चैनलों की फुटेज में दिखाया गया है कि मीरपुर में सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं और कई वाहन पलट गए. कई कारें भूकंप से सड़कों पर बने गहरे गड्ढों में गिर गईं.