दिल्ली

delhi

कोरोना वायरस : चीन में 44 और लोगों की मौत के साथ मृतक आंकड़ा 2,788 तक पहुंचा

By

Published : Feb 28, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:54 PM IST

चीन से कोरोना वायरस के 327 नए मामले सामने आए. हालांकि एक महीने से अधिक समय में कोरोना वायरस से रोज संक्रमित पाए गए लोगों की यह अब तक की सबसे कम संख्या है.

due-corona-virus-dead-toll-reaches-2788-with-44-more-deaths-in-china
चीन में 44 और लोगों की मौत के साथ मृतक आंकड़ा 2,788 तक पहुंचा

बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है और इस जानलेवा संक्रामक बीमारी से 44 और लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही कुल मृतक आंकड़ा 2,788 पहुंच गया है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

बृहस्पतिवार को चीन से कोरोना वायरस के 327 नए मामले सामने आए. हालांकि एक महीने से अधिक समय में कोरोना वायरस से रोज संक्रमित पाए गए लोगों की यह अब तक की सबसे कम संख्या है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस वायरस के कारण 41 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई जो इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है. दो लोगों की मौत बीजिंग में और एक व्यक्ति की मौत शिनजियांग में हुई.

गौरतलब है कि चीन में कुल 78,824 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

चीन में कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं, जबकि अन्य देशों में इसके मामले बढ़ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी 'निर्णायक मोड़' पर है.

पढ़ें :कोरोना वायरस से चीन में मरने वालों की संख्या 2,700 से ज्यादा हुई

महामारी का प्रकोप कम होने के बीच अब चीनी अधिकारियों की आलोचना शुरू हो गई है, जिन्होंने इसे दबाने के प्रयास किए। आधिकारिक मीडिया ने भी बृहस्पतिवार को इस तरह की निंदा की, जो अपने आप में असामान्य है.

कोरोना वायरस के शुरुआती मामले पिछले वर्ष दिसंबर में सामने आए थे और जनवरी के मध्य तक इसने गंभीर रूप ले लिया.

सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें इस मामले में हुई खामियों को उजागर किया गया.

वुहान भेजे गए विशेषज्ञों के समूह में शामिल महामारी विशेषज्ञ झांग नाशान ने कहा कि हालात बेहतर हो सकते थे यदि संक्रमण पर काबू करने के उपाय पहले कर लिए गए होते.

इससे पहले, महामारी को रोकने में नाकाम रहने का ठीकरा कई अधिकारी एक दूसरे पर फोड़ चुके हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details