बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है और इस जानलेवा संक्रामक बीमारी से 44 और लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही कुल मृतक आंकड़ा 2,788 पहुंच गया है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
बृहस्पतिवार को चीन से कोरोना वायरस के 327 नए मामले सामने आए. हालांकि एक महीने से अधिक समय में कोरोना वायरस से रोज संक्रमित पाए गए लोगों की यह अब तक की सबसे कम संख्या है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस वायरस के कारण 41 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई जो इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है. दो लोगों की मौत बीजिंग में और एक व्यक्ति की मौत शिनजियांग में हुई.
गौरतलब है कि चीन में कुल 78,824 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
चीन में कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं, जबकि अन्य देशों में इसके मामले बढ़ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी 'निर्णायक मोड़' पर है.