बीजिंग : टिड्डी दल के आतंक से जूझ रहे पाकिस्तन की मदद करने के लिए उसका सदाबहार दोस्त चीन एक बार फिर सामने आया है. इस बार टिड्डियों से लड़ने के लिए चीन एक लाख बतखों की सेना को पीकिस्तान भेजेगा. यह बात एक स्थानीय अखबार में कही गई.
टिड्डियों को खाने वाली बतखों को चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग से भेजा जाएगा. इससे पहले चीनी विशेषज्ञों के दल को पाकिस्तान भेज चुका है. बता दें टिड्डी दल का यह हमला 20 वर्ष में सबसे बुरा है.
20 वर्ष पहले चीन ने ऐसे ही हमले से लड़ेन के लिए बतखों का इस्तेमाल किया था, क्योंकि उनके प्राकृतिक आहार में कीड़े शामिल हैं और उन्हें उसमें सफलता भी मिली थी.