दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सात जुलाई से पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार दुबई, जानें दिशानिर्देश

दुबई सात जुलाई से पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है. दुबई के सरकारी मीडिया कार्यालय ने रविवार को कहा कि 22 जून से फंसे हुए निवासियों को यहां आने की अनुमति दे दी जाएगी. इसके साथ ही 23 जून से नागरिकों और अन्य लोगों को विदेश यात्रा की अनुमति मिल जाएगी. जानें दुबई सरकार ने इस संबंध में क्या दिशानिर्देश जारी किए...

dubai-allows-foreign-tourists-from-july-7
सात जुलाई से पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है दुबई

By

Published : Jun 22, 2020, 6:22 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 9:09 AM IST

दुबई : दुबई में घूमने के शौकीन पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, सात जुलाई से दुबई पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है.

रिपोर्ट के मुताबिक, केवल वही लोग दुबई घूम सकेंगे, जिनकी कोरोना रिपोर्ट हाल में नेगेटिव आई हो और जिनकी जांच दुबई एयरपोर्ट पर हुई हो.

दुबई के सरकारी मीडिया कार्यालय ने रविवार को कहा कि 22 जून से फंसे हुए निवासियों को यहां आने की अनुमति दे दी जाएगी. इसके साथ ही 23 जून से नागरिकों और अन्य लोगों को विदेश यात्रा की अनुमति मिल जाएगी.

इसके अलावा उन सभी जगहों से भी प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे, जहां यात्री भ्रमण के लिए जाना चाहते हैं.

संयुक्त अरब अमीरात के निवासियों की वापसी के मुद्दे पर, मीडिया कार्यालय ने कहा दुबई का वीजा रखने वाले निवासियों को इस शर्त पर किसी भी एयरलाइन पर पूर्व-बुकिंग उड़ानों द्वारा अमीरात में लौटने की अनुमति है कि वह विदेश मंत्रालय (जीडीआरएफए दुबई) और एयरलाइन निदेशालय से स्वीकृति प्राप्त करें.

इसके साथ ही कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं होने पर यात्रियों को एक हेल्थ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा. उन्होंने कहा कि एयरलाइन के पास यह अधिकार है कि किसी यात्री में कोरोना के लक्षण नजर आने पर बोर्डिंग से इनकार किया जा सकता है.

इसके साथ ही दुबई के हवाई अड्डों पर पहुंचने पर सभी निवासियों को कोविड-19 की जांच के लिए एक पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा.

दुबई सरकार ने जारी किए यह दिशानिर्देश...

  • निवासियों को अपना पूरा विवरण कोविड-19 डीएक्सबी स्मार्ट ऐप में आगमन और टर्मिनल छोड़ने से पहले ऑनलाइन दर्ज करना होगा.
  • अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया, तो उसे 14 दिन के संगरोध में रहना होगा. उसे आस-पास रहने वाले निवासियों से अलग-थलग कर दिया जाएगा.
  • एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें कोरोना से संक्रमित न होने का कोई प्रूफ लाना होगा.
  • सरकारी बयान के अनुसार, क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों को अपना खर्चा स्वयं उठाना होगा.
Last Updated : Jun 22, 2020, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details