वॉशिंगटन : दक्षिण चीन समुद्र में अमेरिकी नेवी के दो बड़े विमानवाहक युद्धपोत कैरियर अभ्यास कर रहे हैं. इनका उद्देश्य यहां चीन के दखल को रोकना और खुले इडो-पैसिफिक क्षेत्र में निर्बाध आवाजाही सुनिश्चत करना है.
गौर हो कि अमेरिकी नौसेना के इस कदम से चीन का तनाव बढ़ गया है.
इस बारे में लेफ्टिनेंट सीएमडीआर सीन ब्रोफी ने बताया कि यूएसएस निमित्ज (सीवीएन 68) और यूएसएस रोनाल्ड रीगन (सीवीएन 76) दक्षिण चीन सागर में स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के समर्थन करने के लिए दो विमान वाहक युद्धपोत और अभ्यास आयोजित कर रहे हैं.