दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूएस नेवी के विमानवाहक युद्धपोतों का दक्षिण चीन समुद्र में अभ्‍यास

दक्षिण चीन समुद्र में अमेरिकी नेवी के दो बड़े विमानवाहक युद्धपोत कैरियर अभ्‍यास कर रहे हैं. इनका उद्देश्य यहां चीन के दखल को रोकना और खुले इडो-पैसिफिक क्षेत्र में निर्बाध आवाजाही सुनिश्‍चत करना है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jul 4, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Jul 4, 2020, 10:56 AM IST

dual carrier uss nimitz uss ronald reagan exercises in south china sea
ताजा तस्वीर

वॉशिंगटन : दक्षिण चीन समुद्र में अमेरिकी नेवी के दो बड़े विमानवाहक युद्धपोत कैरियर अभ्‍यास कर रहे हैं. इनका उद्देश्य यहां चीन के दखल को रोकना और खुले इडो-पैसिफिक क्षेत्र में निर्बाध आवाजाही सुनिश्‍चत करना है.

ट्वीट सौ एएनआई

गौर हो कि अमेरिकी नौसेना के इस कदम से चीन का तनाव बढ़ गया है.

ट्वीट सौ एएनआई

इस बारे में लेफ्टिनेंट सीएमडीआर सीन ब्रोफी ने बताया कि यूएसएस निमित्ज (सीवीएन 68) और यूएसएस रोनाल्ड रीगन (सीवीएन 76) दक्षिण चीन सागर में स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के समर्थन करने के लिए दो विमान वाहक युद्धपोत और अभ्यास आयोजित कर रहे हैं.

ट्वीट सौ एएनआई

पढे़ं :कोविड-19 के लिए टीका विकसित करने में जर्मन कंपनी की मदद कर रही टेस्ला : सीईओ मस्क

लेफ्टिनेंट सीएमडीआर सीन ब्रो रोनाल्ड रीगन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के लिए अधिमान्य अमेरिकी नौसेना के पब्लिक रिलेशन और मिलिट्री पब्लिक अफेयर ऑफिसर हैं.

ट्वीट सौ एएनआई

आपको बता दें कि इससे पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा गतिरोध के चलते भारतीय नौसेना ने अपने निगरानी अभियानों में वृद्धि करते हुए हिंद महासागर क्षेत्र में परिचालन तैनाती को बढ़ा दिया है.

ट्वीट सौ एएनआई
Last Updated : Jul 4, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details