दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शिनजियांग में जन्म दर में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट : रिपोर्ट - जन्म दर में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट

ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटेजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शिनजियांग प्रांत में 2017 और 2019 के बीच जन्म दर में काफी गिरावट आई है. यह गिरावट उन स्थानों पर आयी है जहां मुस्लिम जातीय अल्पसंख्यक रहते हैं. इसे हाल में जन्म दर में आयी सबसे अधिक गिरावट बताया गया है.

रिपोर्ट
रिपोर्ट

By

Published : May 12, 2021, 5:27 PM IST

बीजिंग :चीन के सुदूर पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में 2017 और 2019 के बीच जन्म दर में बहुत ज्यादा गिरावट आयी है. हाल के इतिहास में किसी भी क्षेत्र में जन्म दर में आयी यह सबसे अधिक गिरावट है.

ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक 'ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटेजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट' की एक नयी रिपोर्ट के अनुसार, उन इलाकों में 48.74 प्रतिशत की गिरावट आयी है जहां उइगर, कजाख और अन्य बड़े मुस्लिम जातीय अल्पसंख्यक रहते हैं. यह रिपोर्ट चीनी सरकार के करीब एक दशक के आंकड़ों पर आधारित है.

पढ़ें -चीन ने बांग्लादेश को कोविड-19 रोधी टीके की पांच लाख खुराक दी

देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक क्षेत्र में 2017 और 2018 के बीच भी जन्म दर 43.7 प्रतिशत गिरी और 1,60,000 बच्चों का ही जन्म हुआ. एसपीआई के शोधकर्ता और रिपोर्ट के सह-लेखक नाथन रसर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने जब से वैश्विक जन्म आंकड़ों का संग्रह शुरू किया है जब से 71 वर्षों में जन्म दर में यह गिरावट अभूतपूर्व है.

इसने सीरियाई गृह युद्ध और रवांडा तथा कोलंबिया में नरसंहार के दौरान जन्म दर में आयी गिरावट को भी पीछे छोड़ दिया है. चीन के विदेश मंत्रालय और शिनजियांग सरकार ने अभी इस पर टिप्पणी नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details