श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है. जम्मू-कश्मीर में आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में शनिवार रात अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक ड्रोन देखा गया. सीमा सुरक्षा बल ने ये जानकारी दी है. बीएसएफ जवानों के ड्रोन पर फायरिंग करने के बाद वो पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया.
सीमा पार से आया ड्रोन, बीएसएफ ने की फायरिंग तो वापस लौटा पाकिस्तान - पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में शनिवार रात अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक ड्रोन देखा गया.
आरएस पुरा सेक्टर में दिखा ड्रोन
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के बीच 21 नवंबर को एलओसी मेंधर सेक्टर में ड्रोन की गतिविधि देखी गई थी.
20 नवंबर को दो ड्रोन पाकिस्तान की दिशा से आते देखे गए और जो सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को पार कर गए.