दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के ऊपर दिखा ड्रोन, पाक ने दावे काे किया खारिज - ड्रोन अपडेट न्यूज

पाकिस्तान में इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर पिछले हफ्ते एक ड्रोन देखा गया था.

ड्रोन
ड्रोन

By

Published : Jul 2, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 8:33 PM IST

नई दिल्ली/इस्लामाबाद :पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर गत सप्ताह एक ड्रोन देखा गया था जिससे सुरक्षा को लेकर उच्चायोग में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तानी अधिकारियों को इससे अवगत कराया है. जानकारी मिली है कि ड्रोन पिछले सप्ताह देखा गया. हालांकि पाकिस्तान ने इन आराेपाें काे सिरे से खारिज कर दिया है.

हालांकि घटना पर कोई आधिकारिक टिप्पणी अभी तक नहीं आई है. यह मामला ऐसे समय में सामने आई है जब जम्मू वायुसेना स्टेशन पर 27 जून को विस्फोटकों से लदे ड्रोन से हमला किया गया था. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत के इस दावे को खारिज किया कि यहां स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर पिछले सप्ताह एक ड्रोन उड़ते देखा गया था. इस्लामाबाद ने कहा कि दावे के समर्थन में कोई सबूत साझा नहीं किया गया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के ऊपर एक ड्रोन उड़ता देखा गया था और पाकिस्तान से घटना की जांच करने तथा इस तरह की सुरक्षा चूक की पुनरावृत्ति रोकने को कहा गया है. घटनाक्रम से अवगत लोगों ने नयी दिल्ली में कहा कि भारतीय मिशन ने घटना को लेकर पाकिस्तान के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

जम्मू में वायुसेना स्टेशन पर गत 27 जून को विस्फोटकों से लदे मानवरहित विमानों (ड्रोन) द्वारा हमला किए जाने के बाद भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान में बढ़ती चिंताओं के बीच इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर ड्रोन दिखने की खबर सामने आई है.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने यहां मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में दावों को भारतीय दुष्प्रचार करार दिया. उन्होंने कहा कि हमने भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान और भारतीय मीडिया के एक तबके में आईं खबरों को देखा है जिनमें इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे जाने का आरोप लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें :पाकिस्तान से सटी सीमा पर पिछले दो सालों में 300 से अधिक ड्रोन देखे गए : रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें :पाकिस्तान में जमीन विवाद पर दो समूहों के बीच फायरिंग, पांच की मौत

चौधरी ने कहा कि इन निरर्थक दावों का कोई आधार नहीं है और आरोपों को साबित करने के लिए पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं किए गए हैं.

Last Updated : Jul 2, 2021, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details