दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रैली के दौरान बेनजीर की बेटी आसिफा से टकराया ड्रोन, लगे पांच टांके - आसिफा को रैली के दौरान ड्रोन से लगी चोट

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा भुट्टो (Benazir Bhutto daughter Aseefa Bhutto) को एक रैली के दौरान चोट आई है. उनसे एक ड्रोन टकरा गया. आसिफा को पांच टांके लगे हैं. उनकी पार्टी ने गड़बड़ी से इनकार नहीं किया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

aseefa-bhutto
आसिफा भुट्टो

By

Published : Mar 4, 2022, 10:14 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा भुट्टो (Benazir Bhutto daughter Aseefa Bhutto) को शुक्रवार को पंजाब प्रांत में एक रैली के दौरान ड्रोन कैमरे से चोट लगी. यह घटना उस समय हुई जब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी आसिफा अपने भाई और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के साथ एक कंटेनर के ऊपर खड़ी थीं. वह लाहौर से करीब 300 किलोमीटर दूर खानेवाल में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ रैली में भाग लेने वालों को संबोधित कर रही थीं. जैसे ही ड्रोन ने आसिफा को हिट किया बिलावल बचाने के लिए दौड़े.

पीपीपी नेता हसन मुर्तजा ने बताया, 'उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनके माथे पर पांच टांके लगे. पीपीपी कार्यकर्ताओं ने टीवी चैनल के ड्रोन ऑपरेटर को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया है.'

उन्होंने कहा कि यह तय किया जाना चाहिए कि क्या ड्रोन ऑपरेटर ने जानबूझकर 'किसी की भलाई के लिए' आसिफा को निशाना बनाया है.' चूंकि ड्रोन टीवी चैनल का है, जिसके मालिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता अलीम खान हैं, पीपीपी को संदेह है कि यह एक जानबूझकर किया गया है. पीपीपी नेता ने कहा, 'समा टीवी पीटीआई के अलीम खान के स्वामित्व वाला चैनल है. वह पीएम खान के करीबी सहयोगी ऐसे में हम इस घटना में गड़बड़ी से इनकार नहीं कर सकते हैं.'

पढ़ें- पाकिस्तान की शिया मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान विस्फोट, 57 की मौत, 200 जख्मी

बिलावल ने कहा 'यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ये घटना दुर्घटना थी या जानबूझकर की गई कार्रवाई.' बिलावल प्रधानमंत्री खान के खिलाफ एक लंबे मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं. ये मार्च लाहौर सहित पंजाब के कई शहरों को कवर करने के बाद 8 मार्च को इस्लामाबाद में समाप्त होगा.

(PTI)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details