काठमांडू :मध्य नेपाल के सिंधुपाल चौक जिले में आई बाढ़ की चपेट में आने से एक भारतीय और दो चीनी श्रमिकों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मुख्य जिला अधिकारी अरुण पोखरेल ने कहा कि भारतीय श्रमिक का शव बृहस्पतिवार को सिंधुली में सुनकोशी नदी में मिला जबकि दो चीनी नागरिक सिंधुपालचौक में मृत पाए गए. पीड़ित मेलमची जलापूर्ति परियोजना के लिये काम करते थे.
इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि दो भारतीय और एक चीनी श्रमिक अभी भी लापता हैं. जिले में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन में कुल मिलाकर 17 लोग लापता हैं.
नेपाल पुलिस, सेना और सशस्त्र पुलिस बल द्वारा बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिंधुपालचौक जिले में भारी मानसूनी बारिश के कारण मेलमची और इंद्रावती नदियों के उफान से आपदा में चार दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए हैं. लापता लोगों में से 40 लोग इस समय मेलमची पेयजल परियोजना में काम कर रहे थे.
इससे पहले नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री शेर बहादुर तमांग ने कहा था कि बाढ़ ने मेलमची पेयजल परियोजना, टिम्बू बाजार, चनाउत बाजार, तलमारंग बाजार और मेलमची बाजार में बांध को भी नुकसान पहुंचाया है. इसके अतिरिक्त, नाकोटे पुल, टिम्बू पुल, फट्टे पुल, मेलमची पुल, बहुनेपति पुल बाढ़ में बह गए हैं.
बाढ़ से कई सड़कें नष्ट
टिम्बू, चनाउत, तलमारंग और मेलमची कीचड़ और मलबे से ढके हुए हैं. जिले को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाली कई सड़कें नष्ट हो गई हैं. जिले में हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं जबकि बचाव कार्यों के लिए सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है.
(एजेंसी)