मंडाले :म्यांमार में सत्तारूढ़ जुंटा (सैन्य शासन) ने देश के सबसे बड़े शहर यांगून के कई हिस्सों में मार्शल कानून लागू करने की घोषणा की है. म्यांमार में रविवार को तख्ता पलट के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में तीन दर्जन से अधिक लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए.
एसिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रीजनर्स (AAPP) के मुताबिक रविवार सबसे हिंसक दिनों में से एक रहा. प्रर्दशनों के दौरान कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई. वहीं यांगून के टाउनशिप में 22 नागरिकों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए.
पढ़ें : म्यांमार के सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं, 10 और लोगों की मौत