दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डोनाल्ड ट्रम्प ने UFO के अस्तित्व को किया खारिज, कहा-मुझे यकीन नहीं - UFO

नौसेना के पायलटों के अमेरिका के पूर्वी तट के पास और सोशल मीडिया पर चीन के लोगों के आकाश में यूएफओ देखे जाने के दावे को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खारिज किया है. पढ़ें पूरी खबर.....

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Jun 16, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 8:49 PM IST

बीजिंग: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनआइडेंटिफाइड फ्लांइग ओब्जेक्ट (यूएफओ) के अस्तित्व को खारिज कर दिया है. ट्रंप ने नेवी पायलटों द्वारा उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी देने के बाद भी इस बात पर विश्वास करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये बातें कही हैं.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर चीन के कई जगहों पर एक अज्ञात यूएफओ को देखने का दावा किया था. जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्वास करने से मना कर दिया.

बता दें कि कुछ दिन पहले नौसेना के पायलटों ने दावा किया था कि उन्होंने अमेरिका के पूर्वी तट के पास हवा में उड़ती विचित्र चीजें देखी थीं. जिसे UFO का नाम दिया गया.

स्थानीय खबरों ने बताया कि नौसैनिक अभ्यासों के दौरान, कई चीनी प्रांतों के निवासियों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्होंने एक UFO को आसमान में चमकती लकीर के साथ देखा हैं.

पढ़ें:भारत की जवाबी कार्रवाई: अमेरिका से आने वाले 28 उत्पादों पर बढ़ाया प्रशुल्क

चीन में लोगों ने सोशल मीडिया पर UFO की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने रविवार को सुबह लगभग 4:00 बजे आकाश में चमकती हुई उड़ती हुई वस्तु को देखा.

आपकों बता दें कि, एक अमेरिकी टीवी के होस्ट जर्ज स्टीफेनोपोलोस ने इंटरव्यू के दौरान ट्रंप से यूएफओ के अस्तित्व को लेकर बात की थी. तब अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यूएफओ के अस्तित्व पर विश्वास नहीं है.

Last Updated : Jun 16, 2019, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details