बीजिंग :चीन ने अपने 'लांग मार्च 5बी' रॉकेट को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है. चीन का कहना है कि टम्बलिंग स्पेस रॉकेट का मलबा अब किसी भी समय पृथ्वी पर गिरने की आशंका है लेकिन किसी तरह के नुकसान की संभावना नहीं है.
चीन ने कहा कि इसका अधिकांश हिस्सा वायुमंडल में प्रवेश के दौरान जल जाएगा.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने 'लांग मार्च 5 बी' रॉकेट के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि पिछले हफ्ते इसे देश के स्पेस स्टेशन के कोर मॉड्यूल से लॉन्च किया जिसके बाद ये धरती पर गिरना शुरू हो गया.
पेंटागन ने मंगलवार को कहा था कि वह चीन के बड़े रॉकट पर नजर बनाए हुए हैं जो नियंत्रण से बाहर हो गया है और इस सप्ताहांत में पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करने वाला है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने बुधवार को एक ब्रीफिंग में कहा था कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी चीनी रॉकेट की ट्रैकिंग कर रही है.
गैर-लाभकारी एयरोस्पेस कॉर्प ने इस राकेट के पूर्वी अमेरिकी शहरों के ऊपर से गुजरने के बाद प्रशांत को भूमध्य रेखा के पास हिट करने की उम्मीद जताई है.
वांग ने कहा कि रॉकेट जब वायुमंडल में प्रवेश करेगा तो उसका कुछ हिस्सा जल जाएगा. यह एक अंतरराष्ट्रीय अभ्यास है. 29 अप्रैल को लॉन्ग मार्च 5 बी सफलतापूर्वक अपेक्षित कक्षा में प्रवेश कर गया है और हम रॉकेट के पुन: प्रवेश पर भी अधिक ध्यान दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 'जैसा कि हम समझते हैं कि रॉकेट ने कुछ विशेष तकनीकी डिजाइन को अपनाया है. रॉकेट के अधिकांश भाग को वायुमंडल में दोबारा प्रवेश के दौरान जला दिया जाएगा. एयरो गतिविधियों या पृथ्वी पर किसी भी खतरे और नुकसान की संभावना नहीं है.'
उन्होंने कहा कि संबंधित सक्षम प्राधिकारी नियत समय में अपडेट देंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या चीन जानता है कि मलबे के गिरने की संभावना है और संबंधित देशों को प्रतिबंधात्मक उपाय करने के लिए सतर्क किया गया है, वांग ने दोहराया कि चीनी पक्ष पर सक्षम प्राधिकारी उचित समय पर और समय पर तरीके से अपडेट देंगे.
हालांकि आधिकारिक मीडिया ने यहां चीनी विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि विघटित रॉकेट के हिस्से अंतरराष्ट्रीय जल में गिरेंगे. रॉकेट का इस्तेमाल चीन ने अपने स्पेस स्टेशन के हिस्से को लॉन्च करने के लिए किया था.
अनुमान जताया जा रहा है कि अंतरिक्ष मलबे की अधिकांश वस्तुएं वातावरण में जल सकती हैं, रॉकेट का आकार 22 टन है, इसलिए चिंता व्यक्त की जा रही है कि अगर ये रिहायशी इलाके में गिरे तो बड़ा नुकसान हो सकता है.
हालांकि चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि विशाल लॉन्ग मार्च 5 बी रॉकेट के मुख्य चरण को नियंत्रित किया जा रहा है या यह एक आउट ऑफ कंट्रोल है. उधर, चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की ओर से भी कहा गया है कि राकेट बाहरी वातावरण में आते ही आसानी से जल जाएगा.
पिछले मई में एक चीनी रॉकेट पश्चिम अफ्रीका के अटलांटिक महासागर में अनियंत्रित होकर गिर गया था.
पढ़ें- चीन ने अपने स्थायी अंतरिक्ष केंद्र के लिए मुख्य मॉड्यूल को लांच किया
चीन का पहला स्पेस स्टेशन तियांगोंग -1, 2016 में प्रशांत महासागर में गिर गया था. 2019 में अंतरिक्ष एजेंसी ने वायुमंडल में अपने दूसरे स्टेशन, तियांगोंग -2 के विध्वंस को नियंत्रित किया था. अमेरिकी एयरोनॉटिक्स कंपनी स्पेसएक्स द्वारा लॉन्च किए गए फाल्कन 9 रॉकेट से मलबा वाशिंगटन में और ओरेगन तट पर पृथ्वी पर गिरा था.