दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश में डेंगू से अब तक 40 लोगों की मौत - बांग्लादेश में डेंगू का कहर

बांग्लादेश के ढाका में डेंगू की वजह से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. एक आंकड़े के मुताबिक जनवरी से अब तक डेंगू के 50,000 मामले सामने आए हैं.

बांग्लादेश में डेंगू का कहर

By

Published : Aug 18, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:24 AM IST

ढाका: बांग्लादेश में डेंगू से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है, अधिकारियों ने बताया कि जनवरी से अब तक पूरे देश में डेंगू के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

बांग्लादेश मेंडेंगू के दर्ज किए गए मामलों की संख्या किसि अन्य वर्ष की तुलना में किसी भी दक्षिण एशियाई देश से पांच गुना अधिक है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार डेंगू एक मच्छर जनित वायरल संक्रमण है, जो फ्लू जैसी बीमारी का कारण बनता है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल बीमारी के कुल 51,476 मामले सामने आए हैं, अगस्त के पहले 17 दिनों में 33,015, जबकि जुलाई में 16,253 मामले दर्ज किए गए हैं.

इस आंकड़े में 1,460 ऐसे मरीज शामिल हैं, जिनकी पहचान शनिवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में बुखार से पीड़ित होने पर जांच करने पर हुई.

पढ़ें-श्रीलंका में डेंगू से 47 की मौत, 2 लाख लोग इससे पीड़ित

हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर के एक अधिकारी अब्दुर रशीद ने कहा इससे पहले 2018 में बांग्लादेश में एक साल में डेंगू के सबसे ज्यादा 10,148 मामले दर्ज किए गए थे.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रभावित रोगियों में, 7,864 देश भर के विभिन्न अस्पतालों में हैं, जबकि लगभग 85 प्रतिशत को पहले ही डिसचार्ज करव दिया गया है.

विभाग ने अब तक राजधानी ढाका में बुखार से 40 लोगों की मौत की पुष्टी की है.

इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी, डिजीज कंट्रोल एंड रिसर्च के निदेशक मीरजादी सबरीना फ्लोरा ने कहा, 'स्थिति अब स्थिर है,हालांकी यह बंद नहीं हुआ है लेकिन स्थिति काबू में है'.

Last Updated : Sep 27, 2019, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details