बैंकाक : मलेशिया के मुख्य विपक्षी नेता अनवर इब्राहिम (Malaysia's main opposition leader Anwar Ibrahim) ने सोमवार को कहा कि पेंडोरा पेपर खुलासा (Pandora Paper Leak) मामले पर संसद में चर्चा होनी चाहिए क्योंकि देश के पूर्व वित्त मंत्री और कई मौजूदा अधिकारी इसमें शामिल रह सकते हैं.
अनवर इब्राहिम ने कहा कि इस अत्यावश्यक मुद्दे पर संसद में बहस होनी चाहिए क्योंकि इसमें देश के कुछ बड़े नामों का जिक्र किया गया है. उन्होंने इस क्रम में पूर्व वित्त मंत्री डेम जैनुद्दीन के साथ ही मौजूदा वित्त मंत्री तेंगकू जफरुल अज़ीज़ और तीन अन्य नेताओं का नाम लिया.
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यह मामला लोगों के हित में है क्योंकि इसमें सरकार और विपक्षी नेताओं के नामों का भी उल्लेख है. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट लिखा और संसद में चर्चा के लिए अपना औपचारिक अनुरोध संलग्न किया.
पिछले साल ही वित्त मंत्री नियुक्त किए गए बैंकर जफरुल ने एक बयान में कहा कि जिस बैंक और कंपनी का रिपोर्ट में जिक्र किया गया है, उन्होंने पहले ही उनके साथ अपने संबंध समाप्त कर लिए थे.