दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने का किया फैसला - केपी शर्मा ओली

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच देश में पाबंदियों को कड़ा किया जा रहा है. जिसके तहत घरेलू उड़ानों पर आज मध्यरात्रि से जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बृहस्पतिवार से पाबंदी लगा दी जाएगी.

decided-
decided-

By

Published : May 4, 2021, 3:24 AM IST

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में महामारी से लड़ने के लिये दूसरे देशों से टीकों, चिकित्सा उपकरणों, ऑक्सीजन और अन्य सामान की आपूर्ति की अपील भी की है.

उन्होंने कहा कि हम अपने पड़ोसी, मित्र देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अनुरोध करते हैं कि वे महामारी से निपटने के लिए जारी प्रयासों में मदद के तौर पर टीके, चिकित्सा उपकरण और किट, ऑक्सीजन थेरेपी तथा जरूरी दवाएं भेजें.

ओली ने कहा कि सरकार ने 3 मई की मध्यरात्रि से 14 मई तक घरेलू उड़ान सेवाओं को निलंबित करने का फैसला किया है जबकि काठमांडू और दूसरे देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं 6 मई से 14 मई तक बंद रहेंगी. ओली ने कहा कि कि एंटीजन जांच कराने के बाद ही भारत से लोगों को नेपाल में प्रवेश दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम ने कोविड-19 की 500 करोड़ खुराक के लिए मॉडर्ना के साथ किया करार

गौरतलब है कि भारत ने नेपाल को कोविड-19 टीकों की 10 लाख खुराकें दान की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details