दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस में फिर कोरोना का कहर, एक दिन में 1064 लोगों ने गंवाई जान

रूस में फिर से कोरोना का कहर टूटता नजर आ रहा है. दरअसल, शुक्रवार को कोरोना वायरस से रूस में 1,064 लोगों की मौत हुई, जो महामारी के दौरान एक दिन की हुई मौतों की सर्वाधिक संख्या है. पढ़ें पूरी खबर...

कोविड-19
कोविड-19

By

Published : Oct 23, 2021, 5:40 PM IST

मॉस्को :रूस में फिर से कोरोना का कहर टूटता नजर आ रहा है. दरअसल, शुक्रवार को कोरोना वायरस से रूस में 1,064 लोगों की मौत हुई, जो महामारी के दौरान एक दिन की हुई मौतों की सर्वाधिक संख्या है.

सरकार के कोरोना वायरस कार्यबल की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 37,141 नए मामले आए. रूस में शुक्रवार को हुई 1,064 लोगों की मौत के साथ महामारी से देश में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 2,28,453 हो गई है, जो यूरोप में सबसे अधिक है.

रूस में कोविड-19 की खराब होती स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 30 अक्टूबर से सात नवंबर तक छुट्टी घोषित की है. रूस में पहले ही विस्तारित छुट्टी चल रही है. रूसी अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.

सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को अपने स्तर पर भी पाबंदियों को सख्त करने का आह्वान किया है.

पढ़ें :चीन में कोरोना के मामले बढ़ने से उसकी नीति पर उठने लगे सवाल

गौरतलब है कि रूस में गत कुछ हफ्तों से दैनिक संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है और पिछले सप्ताहांत पहली बार दैनिक मौतों की संख्या एक हजार के पार चली गई थी. रूस में टीकाकरण की दर निम्न है. रूस की 14.6 करोड़ आबादी में से अबतक केवल 4.5 करोड़ लोगों ने ही टीकाकरण कराया है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details