दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'फनफोन' तूफान से फिलीपीन में 16 लोगों की मौत - death toll rises in philippines

भीषण तूफान 'फनफोन' के कारण मध्य फिलीपीन में क्रिसमस के दिन कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. इस तूफान के कारण बोराके, कोरोन और अन्य पर्यटन स्थलों पर भी भारी नुकसान हुआ है. मध्य फिलीपीन में इस तूफान के कारण लाखों लोगों के क्रिसमस के जश्न पर विराम लग गया. जानें विस्तार से...

etv bharat
'फनफोन' तूफान का प्रभाव

By

Published : Dec 26, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 12:32 PM IST

मनीला : मध्य फिलीपीन में क्रिसमस के दिन दूरदराज के गांवों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में तबाही मचाने वाले भीषण तूफान 'फनफोन' के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है.

प्राधिकारियों ने आज मध्य फिलीपीन में 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. 195 किलोमीटर की रफ्तार से आया यह तूफान मकानों की छतें उड़ा कर ले गया और फिलीपीन में बुधवार को विद्युत आपूर्ति ठप हो गई.

इस तूफान के कारण इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं अब भी बाधित हैं. फनफोन के कारण हुई तबाही का गुरुवार सुबह तक पूरा आकलन नहीं हो पाया. आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि विसायास में गांवों और कस्बों में कम से कम 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

इस तूफान के कारण बोराके, कोरोन और अन्य पर्यटन स्थलों पर भारी नुकसान हुआ है. मध्य फिलीपीन में इस तूफान के कारण लाखों लोगों के क्रिसमस के जश्न पर विराम लग गया.

इसे भी पढ़ें- क्रिसमस के मौके पर तूफान 'फनफोन' ने फिलिपीन में मचाई तबाही

पुलिस ने बताया कि एक के बाद एक कई द्वीप तूफान की चपेट में आते गए. तूफान के कारण बुधवार को दसियों हजार लोग फंस गए या उन्हें राहत शिविरों में ले जाया गया. तूफान 'फनफोन' से मकान तबाह हो गए, पेड़ उखड़ गए और कई शहर अंधेरे में डूब गए. कई इलाकों में पानी भर गया है.

नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि स्कूल, जिम और सरकारी इमारतों में बने राहत शिविरों में 16 हजार से अधिक लोगों ने रात बिताई.

Last Updated : Dec 26, 2019, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details