दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंडोनेशिया बाढ़: मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हुई - indonesia

इंडोनेशिया में आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है. इस बाढ़ के कारण लगभग 3,000 लोगों को घर छोड़कर कहीं अन्य शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.

कॉन्सेप्ट.

By

Published : Mar 17, 2019, 7:49 PM IST

जकार्ता : इंडोनेशिया के पपुआ प्रांत में अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 63 हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दर्जनों लापता लोगों की तलाश में अभी भी तलाशी अभियान जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण जयापुरा जिले के कई गांवों में शनिवार को शाम लगभग छह बजे बाढ़ आ गई थी.

प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की आपातकालीनइकाई के प्रमुख कोरी सिंबोलन ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि कम से कम 21 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

सिंबोलन ने कहा कि दर्जनों घरों, इमारतों और पुलों के नष्ट होने के कारण लगभग 3,000 लोगों को घर छोड़कर कहीं अन्य शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने कहा कि भूस्खलन से नदी में मिट्टी इकट्ठी हो गई थी जिससे पानी का बहाव रुक गया था. हालिया बारिश के कारण मिट्टी बह जाने से अचानक यह बाढ़ आई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details