काबुल: अफगानिस्तान में आई भीषण बाढ़ से पिछले महीने 24 लोगों की मौत हो गई. 11अन्यलोगघायल भी हुए हैं. अफगान सरकार के मुताबिक इस दौरान सैकड़ों घर भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.
अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के मंत्रालय ने बयान जारी किया. अपने बयान में बताया कि पिछले माह हुई भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ ने अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से छह को प्रभावित किया है. बाढ़ की चपेट से राजधानी काबुल भी नहीं बच पाई.
मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि मध्य बामयान प्रांत के शबर जिले में लगभग 500 लोगों को बाढ़ से बचाया गया है.