बीजिंग : चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस का कहर जारी है. हुबेई प्रांत स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक नोवेल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,236 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 411 नए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरूवार को बताया कि इस संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 75,465 हो गई है.
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी का नाम बदलकर कोविड-19 कर दिया है. इसमें कोरोना वायरस और पिछले साल के अंत में इसकी उत्पत्ति का जिक्र है.
बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस का संक्रमण लगभग पूरी दुनिया भर में फैल चुका है. चीन के अलावा इस महामारी से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है.
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दिया पाक को आश्वासन
कोरोना वायरस के प्रकोप से चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को लेकर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने मित्रदेश पाकिस्तान को आश्वासन दिया कि इस महामारी से चीन का दीर्घकालिक विकास प्रभावित नहीं होने वाला है.
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के राष्ट्रपति शी के लिए आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आश्वासन देना असमान्य बात है जहां पाकिस्तान चीन के आर्थिक सहयोग के भरोसे है तो चीन खुद भी एक महीने से अधिक समय से संकट से जूझ रहा है.
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर भी पाकिस्तान को चीन से मदद की दरकार है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से होकर गुजरने वाला सीपीईसी चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनीशियेटिव का हिस्सा है.
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 156 मामलों की पुष्टि, एक की मौत
अखबार की खबरों के अनुसार शी ने पाकिस्तान-चीन आर्थिक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाने की चीन की प्रतिबद्धता भी जताई और कहा कि सीपीईसी इसमें सबसे मजबूत कड़ी रहेगा. शी ने खान को कोरोना वायरस के खिलाफ चीन की लड़ाई में सकारात्मक प्रगति के बारे में भी बताया.