हनोई :वियतनाम में लगातार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 130 लोगों की मौत हो गई है और 18 अन्य लापता हो गए. यह जानकारी आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने दी है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्राकृतिक आपदा निवारण और नियंत्रण के लिए केंद्रीय संचालन समिति ने एक बयान में कहा है कि अधिकांश मौतें क्वांग ट्राई, थुआ थिएन ह्यू और क्वांग नेम प्रांतों में दर्ज की गईं हैं.