दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान में कोरोना संक्रमण से और 139 लोगों की मौत

ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से और 139 लोगों की मौत हो गई है. ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 3,076 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 35,408 पर पहुंच गई है. पढे़ं खबर विस्तार से...

death-toll-and-positive-cases-rises-in-iran-of-corona
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 28, 2020, 6:42 PM IST

तेहरान : ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से और 139 लोगों की मौत हो गई है. इस विषाणु से सबसे अधिक प्रभावित देशों में एक ईरान में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,517 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानुश जहांपुर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 24 घंटे में 3,076 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 35,408 पर पहुंच गई है.

पढे़ं :दुनिया : कोरोना से 27,000 से अधिक की मौत, 5 लाख 90 हजार से ज्यादा संक्रमित

चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में लगभग 27,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 5 लाख 90 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं.

बता दें कि इस वायरस से पूरी दुनिया के 200 देश-क्षेत्र प्रभावित हैं. बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 1.29 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details