दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में कोरोना वायरस से अब तक 1500 से ज्यादा की मौत - 1600 से ज्यादा की मौत

चीन में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित प्रांत में 143 और मौतों के मामले सामने आए हैं. इसके बाद मृतकों का यह आंकड़ा बढ़कर 1,523 से ज्यादा हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर...

death-toll-after-coronavirus
चीन में कोरोना वायरस से अबतक 1600 से ज्यादा की मौत

By

Published : Feb 15, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:34 AM IST

बीजिंग : घातक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चीन में 143 और लोगों की मौत होने के साथ ही इससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,523 हो गई है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि देश में शुक्रवार को इस विषाणु के संक्रमण के कारण 143 लोगों की मौत हुई और 2,641 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. चीन में इस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66,492 हो गई है.

कोरोना वायरस का आंकड़ा हढ़ा

आयोग ने बातया कि इस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में शुक्रवार को 139 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा हेनान में दो और बीजिंग एवं चोंगक्विंग में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

चीन सरकार ने हुबेई प्रांत को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार कम होने की बात शुक्रवार को रेखांकित की थी.

इस बीच, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस बीमारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए कृत्रिम मेधा और क्लाउड कम्प्युटिंग जैसी डिजिटल तकनीकों की मदद लिए जाने की अपील की.

वुहान के अस्पतालों में सामग्रियां पहुंचाने और अन्य कार्यों में मदद के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं.

पढ़ें :कोरोना वायरस : जापान में जहाज पर संक्रमित दो भारतीयों की सेहत में सुधार

इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि जांच के बाद लोगों का जल्द से जल्द इलाज कर स्वस्थ हो चुके मरीजों की गिनती की जा रही है.

डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) का बयान
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने देशों से करीब एक हजार लोगों की जान लेने वाले इस नए वायरस को रोकने के लिए 'अनुकूल अवसर' का प्रयोग करने की अपील की है.

तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसेस ने कहा कि भले ही सांस संबंधी बीमारी का प्रसार धीमा होता मालूम हो रहा हो, लेकिन यह बढ़ भी सकता है. गौरतलब है, अपनी इस टिप्पणी से एक दिन पहले तेदरोस ने कई देशों को आगाह किया था कि कोरोना वायरस का प्रसार 'बड़े संकट का एक छोटा सा हिस्सा मात्र' हो सकता है.

गेब्रेयसेस ने सोमवार को जिनेवा में कहा, 'हाल के दिनों में हमने कुछ ऐसे लोगों में संक्रमण फैलने के मामले देखे हैं, जो कभी चीन नहीं गए, जैसे एक मामला फ्रांस में सामने आया और एक ब्रिटेन में. इन कुछेक मामलों का पता चलना एक ऐसी चिंगारी हो सकती है, जो बड़ी आग का रूप ले सकती है.' उन्होंने कहा कि सभी देशों के लिए इसे नियंत्रित करने का ही लक्ष्य होना चाहिए.

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details