सिंगापुर :भारतीय मूल का मलेशियाई व्यक्ति दूसरी बार मृत्यु दंड से बच गया, क्योकि सिंगापुर की एक अदालत ने अब उसे मादक पदार्थ की तस्करी संबंधी मामले में कमतर अपराध की कोशिश का दोषी पाया है, जिसके बाद पहले वाले फैसले को पलट दिया गया.
चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक 32 वर्षीय गोबी एवडियन को अब 15 साल की जेल और 10 बेंत की सजा मिली है. जेल की सजा की गणना उसकी हिरासत की तारीख से की जाएगी.
अपीलीय अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष इस बात का पुख्ता सबूत नहीं दे पाया कि वह (आरोपी) जान बूझकर वास्तविकता से मुंह मोड़े था. गोबी का दावा है कि उसे नहीं पता था कि वह जो पैकेट ले जा रहा है, उसमें रखा मादक पदार्थ हेरोइन है.
गोबी जोहोर बाहरू में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात था. उसका परिचय विनोद नाम के एक व्यक्ति से कराया गया, जिसने उसे बताया कि वह चॉकलेट मिले मादक पदार्थ को सिंगापुर पहुंचाने का काम करके वह पैसे कमा सकता है.