पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तटवर्ती हिस्से में चक्रवात के कारण कई शहरों में भारी क्षति हुई है और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. हालांकि, किसी के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के कलबरी से चक्रवात 'सेरोजा' आगे गुजर चुका है. चक्रवात के दौरान 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं.
दमकल और आपात सेवा विभाग के आयुक्त डेरेन क्लेम ने बताया कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ के उत्तर में 580 किलोमीटर दूर 1400 लोगों की आबादी वाले कलबरी शहर में करीब 70 प्रतिशत इमारतें प्रभावित हुई हैं. इनमें से करीब 30 प्रतिशत नुकसान गंभीर किस्म के हैं. तट के आस-पास के कई और शहरों में भी नुकसान हुआ है. सरकारी कंपनी 'वेस्टर्न पावर' ने कहा है कि 31,500 मकानों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है.
1956 में आया था भीषण चक्रवात
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि कलबरी और आस-पास के शहरों में पिछले 50 साल से अधिक समय में पहली बार इतनी तूफानी हवाएं दर्ज की गई थीं. इससे पहले 1956 में भीषण चक्रवात आया था.