दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में चक्रवात से भारी नुकसान, 174 की मौत

ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तटवर्ती हिस्से में चक्रवात के कारण कई शहरों में भारी क्षति हुई है और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. चक्रवात 'सेरोजा' से इंडोनेशिया और पूर्वी तिमोर में पिछले सप्ताह बाढ़ और भूस्खलन से 174 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग लापता हैं.

चक्रवात से भारी नुकसान
चक्रवात से भारी नुकसान

By

Published : Apr 12, 2021, 4:35 PM IST

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तटवर्ती हिस्से में चक्रवात के कारण कई शहरों में भारी क्षति हुई है और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. हालांकि, किसी के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के कलबरी से चक्रवात 'सेरोजा' आगे गुजर चुका है. चक्रवात के दौरान 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं.

दमकल और आपात सेवा विभाग के आयुक्त डेरेन क्लेम ने बताया कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ के उत्तर में 580 किलोमीटर दूर 1400 लोगों की आबादी वाले कलबरी शहर में करीब 70 प्रतिशत इमारतें प्रभावित हुई हैं. इनमें से करीब 30 प्रतिशत नुकसान गंभीर किस्म के हैं. तट के आस-पास के कई और शहरों में भी नुकसान हुआ है. सरकारी कंपनी 'वेस्टर्न पावर' ने कहा है कि 31,500 मकानों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है.

1956 में आया था भीषण चक्रवात

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि कलबरी और आस-पास के शहरों में पिछले 50 साल से अधिक समय में पहली बार इतनी तूफानी हवाएं दर्ज की गई थीं. इससे पहले 1956 में भीषण चक्रवात आया था.

पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में आई बाढ़ के कारण दर्जनों शहर जलमग्न


बाढ़ और भूस्खलन से 174 लोगों की मौत
चक्रवात 'सेरोजा' से इंडोनेशिया और पूर्वी तिमोर में पिछले सप्ताह बाढ़ और भूस्खलन से 174 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग लापता हैं. कलबरी के राज्य आपात सेवा के प्रबंधक स्टीव केबल ने कहा कि शहर के कुछ हिस्सों में ज्यादा नुकसान हुआ है, वहीं चक्रवात का असर समूचे शहर में देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details