कोलंबो : कोरोना का प्रकोप दुनिया भर में फैलता जा रहा है. विश्वस स्वास्थ्य संगठन ने इस कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है. पूरी दुनिया इस वायरस के संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में श्रीलंका ने इस महामारी से निपटने के लिए शुक्रवार से सोमवार तक देशभर में कर्फ्यू लगा दिया है.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय ने इसकी घोषणा की.
बता दें कि घातक वायरस से दुनियाभर में 8,700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं दो लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं.
गौरतलब है कि श्रीलंका में इस महामारी से 42 लोग संक्रमित है.